मीरजापुर, 01 जनवरी (हि.स.)।ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए युवक को मीरजापुर पुलिस की साइबर सेल टीम ने बड़ी राहत दिलाई है। थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के कोलाही बाजार, विजयपुर निवासी अश्वनी कुमार यादव से व्हाट्सएप के माध्यम से ट्रक दिलाने का झांसा देकर 3 लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर ली गई थी। मामले की सूचना पीड़ित ने 15 अक्टूबर 2025 को थाना विन्ध्याचल साइबर सेल को दी थी।
पीड़ित अश्वनी कुमार यादव ने बताया कि ठगों ने व्हाट्सएप पर ट्रक की फोटो, वीडियो और अन्य दस्तावेज भेजकर भरोसे में लिया और किस्तों में उसके खाते से कुल 3,30,000 रुपये ट्रांसफर करा लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने तत्काल एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर थाना विन्ध्याचल की साइबर सेल टीम ने जांच शुरू की। पुलिस उपमहानिरीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में साइबर सेल टीम ने संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई की। जांच के दौरान ठगी से संबंधित पूरी धनराशि 3,30,000 रुपये को सुरक्षित कर पीड़ित के खाते में वापस करा दिया गया। धनराशि वापस मिलने पर पीड़ित अश्वनी कुमार यादव थाने पहुंचा और विन्ध्याचल साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर साइबर सेल टीम ने साइबर जागरूकता अभियान के तहत पीड़ित को ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों की जानकारी दी और अपील की कि वह भी अपने आसपास के लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सतर्क करें। इस सराहनीय कार्रवाई में थाना विन्ध्याचल साइबर सेल टीम के उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्र एवं उपनिरीक्षक सुनील कुमार मिश्र (प्रभारी साइबर सेल) की प्रमुख भूमिका रही।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



