सिंगार रस, वीर रस के कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का मोह लिया मन

वाराणसी, 26 दिसम्बर (हि.स.)। वाराणसी के रामापुरा क्षेत्र में रानी भवानी जय नारायण बालिका विद्यालय के प्रांगण में महामना मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जय नारायण घोषाल शिक्षा समिति और जय नारायण कवि मंडल की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन में झारखंड के जमशेदपुर की कवित्री सोनी सुगंधा, मिर्जापुर की कवित्री विभा सिंह, देवरिया की गूंजा गुनगुन, चंदौली के मनोज द्विवेदी मधुर, वाराणसी के डॉक्टर धर्म प्रकाश मिश्रा सहित कवियों ने हास्य रस, सिंगार रस, वीर रस की कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया।

जय नारायण घोषाल शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजीव पाण्डेय ने बताया कि रानी भवानी जय नारायण बालिका विद्यालय में बरसों से कवि सम्मेलन की परंपरा रही है। परंपरा निभाने और आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रतिवर्ष कवि सम्मेलन का आयोजन होता है। इस वर्ष दो महान विभूतियों को स्मरण करते हुए कवि सम्मेलन का आयोजन कराया गया।

कवि सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मिश्रा, पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शरद बाजपेई, सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम, स्थानीय भाजपा नेता राम लखन गुप्ता छोटू, मुन्ना यादव, गंगा समग्र के अरविंद सहित तमाम शिक्षक संगठन के पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र