प्रयागराज, 26 दिसंबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित एयरपोर्ट थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को भड़काऊ गाना लगाकर दो कार से स्टंट के मामले में गुरुवार को चार युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने स्टंट बाजी करने में उपयोग की गई दो कार भी बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में मोहम्मद सुनेफ, शुभम कुमार भारती, मोहम्मद हमदान एवं नूर आलम है । उन्होंने बताया कि माफिया अतीक अहमद की वाइस रिकॉर्डिंग लगाकर रील बनाई थी। इसके साथ ही भड़काऊ गाना लगाकर कारों से स्टंट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई थी। इस संबंध में एयरपोर्ट थाने में एक दिन पूर्व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने इस प्रकरण का खुलासा करते हुए उपरोक्त युवकों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से दो कारें बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



