लाखों की लूट मामले में नामजद आरोपित गिरफ्तार

प्रयागराज, 23 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में करछना थाना क्षेत्र के घोड़े डीह एवं मझुआ गांव के मध्य सोमवार देर रात हुई लाखों की लूट मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम ने रात में नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी।

डीसीपी यमुनानगर ने बताया कि करछना के मझुआ गांव निवासी चन्दन सोनी से सोमवार देर रात गांव के समीप गोली मारकर लगभग दो किलो चांदी एवं अन्य धातु से निर्मित जेवरात लूटकर बदमाश फरार हो गए थे। गोली से घायल आभूषण कारोबारी को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इस संबंध में पीड़ित के भाई की तहरीर तत्काल नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीमें लगातार संदिग्धों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। जबकि नामजद आरोपित आशीष उपाध्याय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित के भाई ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी गांव निवासी आशीष उपाध्याय से रूपए की लेन देन को लेकर रविवार दिन में विवाद हुआ था। विवाद के दौरान आरोपित ने धमकी दी थी। सहायक पुलिस आयुक्त करछना सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व पुलिस की टीमें लगातार संदिग्धों की तलाश दे रही है। इस वारदात अतिशीघ्र खुलासा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल