भेड़ चोरी से त्रस्त ग्रामीणों ने 11 चोर पकड़कर रातभर रखा बंधक

- पुलिस को भी करना पड़ा विरोध का सामना

मीरजापुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में मड़िहान थाना क्षेत्र के सुखनई गांव में लगातार हो रही भेड़ चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 चोरों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इन्हें रातभर खुले आसमान के नीचे बंधक बनाए रखा। पकड़े गए चोरों के वाहनों से 6 भेड़ें भी बरामद की गईं।

घटना देर रात तब सामने आई जब दो वाहनों से पहुंचे चोर घरों के बाहर बंधी भेड़ों को खोलकर ले जाने लगे। किसी ग्रामीण की नजर पड़ते ही शोर मच गया, जिसके बाद चोर भागने लगे। पीछा करने पर 5 चोर बाइक से फरार हो गए, जबकि 11 को ग्रामीणों ने लगभग 10 किलोमीटर तक दौड़ाकर आधी रात करीब 12:30 बजे पकड़ लिया।

क्षेत्र में पिछले 20 दिनों के भीतर 1000 से अधिक भेड़ों की चोरी हो चुकी है, जिससे पशुपालकों में गहरा आक्रोश था। इसी नाराज़गी के चलते ग्रामीणों ने पकड़े गए चोरों को रातभर बंधक बनाए रखा। सुबह होते-होते दांती, कोटवा, सुखनई, कानी दरी, दाढ़ीराम, मालपुर, पंडरी, चांदलेवा और मड़िहान सहित कई गांवों के लोग मौके पर जुट गए, जिससे भीड़ लगातार बढ़ती गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन भारी विरोध के चलते पहले प्रयास में सफल नहीं हो सकी। बाद में अतिरिक्त फोर्स बुलाने के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा कर चोरों को अपने कब्जे में लिया। दूसरी ओर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा