शिकायताें काे समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें अधिकारी : डीएम

औरैया, 13 दिसम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने शुक्रवार को थाना अजीतमल में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

समाधान दिवस के दौरान मुख्य रूप से भूमि विवाद एवं अवैध कब्जे से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित थाना प्रभारी एवं लेखपाल को निर्देशित किया कि प्रकरणों में मौके पर पहुंचे और जांच कर समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए तथा की गई कार्यवाही की जानकारी संबंधित पक्षों को भी दे।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष निर्णय किया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार, संबंधित थानाध्यक्ष, लेखपाल, राजस्व कर्मी एवं शिकायतकर्ता उपस्थित रहे। प्रशासन ने आमजन से अपील की कि वे अपनी समस्याएं थाना समाधान दिवस में प्रस्तुत करें, जिससे उनका समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान किया जा सके।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार