मीरजापुर: शटर तोड़कर ज्वेलरी दुकान से पांच लाख की चोरी

मीरजापुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में राजगढ़ थाना क्षेत्र स्थित धुरकर गांव में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर ज्वेलरी दुकान से 12 हजार की नकदी समेत पांच लाख जेवर चुरा ले गए। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सोनभद्र जनपद के पेड़े गांव निवासी दिनेश धुरकर मड़िहान–घोरावल मार्ग किनारे किराए के मकान में ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह मंगलवार शाम करीब पांच बजे वे दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात सुनसान सड़क का फायदा उठाते हुए चोरों ने दुकान का शटर आगे से उचका दिया और अंदर घुसकर अलमारी तोड़ डाली। चोर 12 हजार की नकदी समेत पांच लाख के जेवर लेकर फरार हो गए।

बुधवार सुबह जब दिनेश दुकान खोलने पहुंचे तो शटर टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी थी और आभूषण व नकदी गायब थे। शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ दुकान के बाहर जुट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और औपचारिक मुआयना कर वापस लौट गई। पीड़ित दिनेश ने अज्ञात चोरों के खिलाफ राजगढ़ थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि घटना स्थल के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फुटेज में नकाबपोश दो चोर दिखाई दे रहे हैं। इनकी पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए चोरी का खुलासा किया जाएगा।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा