चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला युवक, अवध एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
औरैया, 10 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के फफूंद रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक युवक संतुलन खो बैठा और अवध एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना आज भाेर 4 बजे हुई, जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के रतलाम जिले निवासी 26 वर्षीय ईश्वर सिंह पुत्र रतन सिंह के रूप में हुई है। वह औरैया के कस्बा कंचौसी के पास स्थित एक सीमेंट दीवार निर्माण फैक्ट्री में काम करता था। बुधवार तड़के वह अपने साथियों के साथ अवध एक्सप्रेस से अपने घर रतलाम लौटने के लिए स्टेशन पहुंचा लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण जब वह ट्रेन पर चढ़ने लगा, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। इसी दौरान अवध एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसका शरीर कटकर मौत हो गई।
हादसे के बाद साथियों ने तुरंत राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीआरपीएफ और जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। रेलवे पुलिस ने मृतक के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी है और पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



