सर्द मौसम में जनप्रतिनिधियों ने शेल्टर हाेम की जांची व्यवस्था, असहाय लोगों को बांटे कंबल
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
वाराणसी, 03 जनवरी (हि.स.)। वाराणसी में सर्द मौसम में निकले जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों एवं सर्दी में असहायाें के लिए की
जा रही प्रशासनिक व्यवस्थाओं काे शनिवार जायजा लिया। उत्तरी विधान सभा क्षेत्र में विधायक और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने प्राथमिक विद्यालय ढेलवरिया तथा धूपचंडी मंडल के श्रीराम पीजी काॅलेज पंचकोशी रोड के दो कार्यक्रमों में असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए सैकड़ों कंबल वितरित किया।
इसी तरह मैदागिन स्थित टाउनहॉल मैदान के शेल्टर होम में दक्षिणी विधानसभा के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने निरीक्षण किया। विधायक डॉ तिवारी ने इस दाैरान लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। शेल्टर होम में आवश्यक जरूरतों के लिए जिम्मेदार अधिकारियाें से बातचीत की और व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



