मिर्ज़ापुर में विवाहिता का शव फांसी पर लटका मिला , कारण तलाश रही पुलिस

मीरजापुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव स्थित सरोज बस्ती में गुरुवार सुबह एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अजय कुमार सरोज की 30 वर्षीय पत्नी पायल उर्फ कंचन का शव कमरे की छत के हुक से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। मृतका की सास मालती देवी ने बताया कि सुबह खाना बनाने के बाद बहू अपने कमरे में गई और अंदर से दरवाज़ा बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर न निकलने पर संदेह हुआ। रौशनदान से झांककर देखा तो पायल का शव लटकता हुआ मिला।

मालती देवी के अनुसार, उनका बेटा अजय तीन दिन पहले प्रयागराज गया था, जहां वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। वह अपने दूसरे नंबर के बेटे और बहू के साथ रहती हैं। बताया कि पायल के मायके का पता नहीं है और उसकी शादी भी लगभग दो वर्ष पहले हुई थी। दंपति के कोई बच्चे नहीं थे। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा