एक सप्ताह बाद भी गायब विवाहिता का नहीं मिला सुराग

बाराबंकी, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में थाना क्षेत्र रामनगर के एक गांव की महिला को लापता हुए एक हफ्ता हो गया। मगर उसका सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था लेकिन उसके हाथ अभी खाली ही हैं।

थाना क्षेत्र के एक गांव की 29 वर्षीय महिला विगत 5 दिसंबर 2025 को अपनी नंद के साथ रामनगर डिग्री कॉलेज आई थी। उसकी नंद कॉलेज के अंदर स्कूली कार्य को गई थी। वह बाहर ही खड़ी रही । जब नंद वापस आई तो उसकी भाभी गायब थीं। बड़ी खोज बीन हुई मगर वह मिली नहीं। परिवार ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी ।कोतवाल अनिल पाण्डेय ने बताया कि गायब महिला के फोन पर संपर्क करने की कोशिश की थी। लेकिन फोन बंद मिला था ।अभी तक उक्त महिला का कोई सुराग नहीं लग सका है। यह जानकारी मिली है कि किसी के साथ गई है लेकिन अभी पता नहीं लग सका है।पुलिस तलाश में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी