अमेरिका में बर्फीले तूफान के कारण 1100 उड़ानें रद्द

न्यूयॉर्क, 27 दिसंबर (हि.स)। अमेरिका में क्रिसमस की छुट्टियां मुश्किलें लेकर आई हैं। अमेरिका में आए भीषण बर्फीले तूफान डेविन ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। इसकी वजह से 1100 उड़ानें रद्द हो गईं, जबकि करीब 4,000 उड़ाने विलंब से चल रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को क्रिसमस के पीक ट्रैवल सीजन के दौरान अमेरिकी एयरलाइंस कंपनियों ने 1,000 से ज्‍यादा अमेरिकी उड़ानें रद्द कर दी हैं, क्योंकि मिडवेस्ट और नॉर्थईस्ट के कुछ हिस्सों में सर्दियों के तूफान की चेतावनी और भारी बर्फबारी का अनुमान था। इन दिनों कई लोगों ने अपनी छुट्टी की योजना बनायी थी लेकिन तूफान के चलते इस पर पानी फिर गया है।

फ्लाइटअवेयर वेबसाइट के डेटा के मुताबिक शुक्रवार को अमेरिका में दोपहर 01 बजे (1800 GMT) तक कम से कम 1,191 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं और 3,974 उड़ानों में देरी हुई थी। वहीं, नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) ने पूरे दिन ऊपरी ग्रेट लेक्स इलाके में बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है और तूफान का फोकस उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है।

बर्फीले तूफान डेविन के कारण ग्रेट लेक्स और पूर्वोत्तर अमेरिका में सड़कों पर यातायात धीमा पड़ गया है और क्रिसमस की छुट्टियों के बाद की यात्रा के दौरान उड़ान सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। कैलिफोर्निया में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से भी आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। एयरलाइंस फॉर अमेरिका के अनुमान के अनुसार 19 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच रिकॉर्ड 5.26 करोड़ लोग हवाई यात्रा करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर