ईरान-वेनेजुएला हथियार व्यापार को लेकर अमेरिका ने नए प्रतिबंध लगाए
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
वॉशिंगटन, 31 दिसंबर (हि.स.)। अमेरिका ने ईरान और वेनेजुएला के बीच कथित हथियार व्यापार को लेकर सख्त कदम उठाते हुए 10 व्यक्तियों और संस्थाओं पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने मंगलवार को बताया कि ये प्रतिबंध ईरान के आक्रामक हथियार कार्यक्रम से जुड़े होने के आरोप में लगाए गए हैं।
ट्रेजरी विभाग के अनुसार, वेनेजुएला स्थित एम्प्रेसा एयरोनॉटिका नेसियोनाल एसए (EANSA) और उसके चेयरमैन जोस जीसस उर्दानेता गोंजालेज को प्रतिबंध सूची में शामिल किया गया है। अमेरिका का आरोप है कि इन दोनों ने ईरान और वेनेजुएला के बीच मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी), यानी ड्रोन के व्यापार में भूमिका निभाई।
बयान में कहा गया कि उर्दानेता ने EANSA की ओर से वेनेजुएला और ईरान की सशस्त्र सेनाओं के अधिकारियों के साथ समन्वय कर वेनेजुएला में ड्रोन उत्पादन को आगे बढ़ाया।
ट्रेजरी विभाग में आतंकवाद और वित्तीय खुफिया मामलों के अवर सचिव जॉन हर्ली ने कहा कि अमेरिका ईरान के सैन्य-औद्योगिक तंत्र को अमेरिकी वित्तीय प्रणाली तक पहुंच से वंचित करने के लिए तेज और निर्णायक कार्रवाई करता रहेगा।
हाल के महीनों में अमेरिका ने वेनेजुएला पर दबाव बढ़ाया है और दक्षिणी कैरेबियाई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सैन्य तैनाती की है। इसके साथ ही राष्ट्रपति निकोलस मादुरो, उनके परिवार और सहयोगियों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय



