ठाणे बीजेपी का दावा -यूबीटी के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में आये
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
मुंबई ,07 जनवरी ( हि.स.) । ठाणे नगर निगम चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के साथ ही उम्मीदवारों का प्रचार चरम पर पहुंच गया है और राजनीतिक पार्टियां वोटों की होड़ में लगी हुई हैं। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने आज जारी बयान में दावा किया है कि है,यूबीटी शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बयान में दावा किया है कि ठाणे में शिवसेना का गढ़ माने जाने वाले टेंभी नाका के पास के बाजार इलाके से पूर्व जिला प्रमुख राजू धमाले और श्रद्धा धमाले समेत सैकड़ों शिवसेना सदस्य खुलेआम भाजपा में शामिल हो गए। चुनावी गहमागहमी के बीच, जहां हर वोट महत्वपूर्ण है, धमाले गुट की बीजेपी में शामिल होने से ठाकरे गुट को झटका लगा है।बुधवार दोपहर को ठाणे के वर्तकनगर में बीजेपी मंडल कार्यालय में बीजेपी जनसेवक विधायक संजय केलकर और विधायक निरंजन डावखरे, और जिला अध्यक्ष संदीप लेले तथा कोषाध्यक्ष शैलेश शर्मा मौजूदगी में पार्टी में उनका स्वागत समारोह हुआ। इस मौके पर भारतीय विद्यार्थी सेना के पूर्व जिला प्रमुख राजू धमाले, ठाणे मेन मार्केट वार्ड नंबर 22 से दिवंगत सेना नेता विलास धमाले के भाई, श्रद्धा धमाले, रूपेश जैन, हेमंत कासर, नीलेश जोशी, लाल बहादुर सिंह, जयेश जैन, विकास गुप्ता, सुनील टिपे, राकेश सिंह, मंगलू वर्मा, विजय सिंह, गीता राठौड़, शीतल जैन, अशोक पटेल आदि कई अन्य लोगों ने हाथों में भाजपा का कमल थामा। ए. केलकर और ए. डावखरे ने सभी का भाजपा में स्वागत किया। इस मौके पर राजू धमाले और उनके साथियों ने पूरे ठाणे शहर में कमल खिलाने का अपना संकल्प जताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



