सरगुजा: उदयपुर विकासखण्ड ने रचा नया कीर्तिमान, मतदाता सूची का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन समय से पहले पूरा

अंबिकापुर, 27 नवंबर (हि.स.)। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR–2026) के तहत सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड ने जिला स्तर पर नई मिसाल कायम की है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप उदयपुर क्षेत्र ने मतदाता सूचियों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन समय सीमा से पहले पूरा कर सरगुजा जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से जिले में आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सुव्यवस्थित और तकनीक आधारित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर के मार्गदर्शन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक और उदयपुर एसडीएम बनसिंह नेताम के नेतृत्व में यह कार्य अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अभियान के दौरान मतदान केंद्रों की मतदाता सूचियों का मिलान, घर-घर सर्वे, नए पात्र मतदाताओं का विवरण संकलन, अनुपस्थित, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नामों का परीक्षण और सभी आवश्यक प्रपत्रों का अद्यतन उच्च दक्षता और अनुशासन के साथ किया गया।

उदयपुर विकासखण्ड के 78 मतदान केंद्रों की सूचियों को पूर्ण रूप से डिजिटल प्रारूप में परिवर्तित कर सुरक्षित डेटाबेस में अपलोड किया गया है। विशेष रूप से मतदाताओं की आयु, पता, फोटो और पहचान दस्तावेजों के सत्यापन को प्राथमिकता देते हुए सूचनाओं को सटीकता के साथ अपडेट किया गया। साथ ही नए मतदाताओं के पंजीकरण और सुधार के लिए शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दर्ज कराई।

एसडीएम बनसिंह नेताम ने इस सफलता का श्रेय बीएलओ, सुपरवाइजर, निर्वाचन कर्मियों और तकनीकी टीम के सामूहिक प्रयास को दिया। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने समयबद्ध लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बिना किसी त्रुटि के कार्य को उच्च स्तर पर पूरा किया।

कलेक्टर भोसकर ने उदयपुर टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिले के सभी विकासखण्डों को इस उपलब्धि से प्रेरणा लेकर कार्यों को निर्धारित समय पर एवं पारदर्शी तरीके से पूरा करना चाहिए, जिससे आगामी चुनाव प्रक्रिया और भी अधिक सुचारू, विश्वसनीय और मतदाताओं के अनुकूल बनेगी।

जिले के अन्य विकासखण्डों में भी डिजिटाइजेशन और मतदाता सूची अद्यतन की प्रक्रिया तेज गति से जारी है तथा लक्ष्य है कि शीघ्र ही पूरा जिला डिजिटल मतदाता सूचियों के साथ निर्वाचन आयोग की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरे।

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह