हमने कभी भी भेदभाव नहीं किया - उद्धव ठाकरे

मुंबई, 14 जनवरी (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) के पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने सांताक्रूज की शाखा में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद कहा कि मुंबई शहर में हिंदू, मुस्लिम, गुजराती जैसे सभी समुदाय के लोग भाईचारे और सम्मान के साथ रहते हैं। हमने कभी भी भेदभाव नहीं किया। हमने कोस्टल रोड जैसी परियोजनाएं बनाई हैं। कोविड जैसे संकट में मुंबई और महाराष्ट्र ने जो काम किया वह किसी ने नहीं किया। उस समय गंगा में लाशें तैर रही थीं।

प्रचार के आखिरी दिन उद्धव ने शिवसैनिकों को अलर्ट रहने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि पैसे बांटने वालों से सावधान रहो। हमारी जीत पक्की है। चार साल में मुंबई मनपा का केवल खजाना लूटा गया। अगर वह पैसा विकास में इस्तेमाल होता तो मुंबई चमचमाती। अब उनका समय खत्म हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार