मुंबई,20 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के चुनावी कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित कर दिए हैं। नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। लेकिन उससे पहले दलबदलुओं का मौसम शुरु हो गया है। शनिवार कोशिवसेना (यूबीटी) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी पूर्व विधायक सुभाष भोईर और पिंपरी-चिंचवड के पूर्व महापौर संजोग वाघेरे अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिलहो गए हैं। शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की एनसीपी को भी झटका लगा है।
महानगरपालिकाओं के चुनाव से पहले ठाणे, पुणे और पिंपरी-चिंचवड के ठाकरे (गुट), एनसीपी (एसपी) औऱ एनसीपी (एपी) के कई नेताओं ने पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। ठाकरे गुट के कल्याण ग्रामीण के पूर्व विधायक सुभाष भोईर अपने बेटे सुमित और कई समर्थकों के साथ भाजपा में घर वापसी की है। इसी तरह पिंपरी चिंचवड के पूर्व महापौर संजोग वाघेरे भी अपने समर्थक पूर्व नगरसेवकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं।भोईर और वाघेरे को उद्धव ठाकरे का करीबी माना जाता है। मनपा चुनाव से पहले यह उद्धव के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। पुणे से शरद पवार गुट के विधायक बापूसाहेब पठारे के बेटे सुरेंद्र पठारे, मनसे के दिवंगत विधायक रमेश वांजले की बेटी सायली वांजले, पूर्व नगरसेवक सचिन दोडके, बालासाहेब धनकवड़े और कई पूर्व नगरसेवक अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण की उपस्थिति में शनिवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में ये नेता पार्टी में शामिल हुए। चव्हाण ने कहा कि इन नेताओं के साथ आने से मनपा चुनावों में भाजपा की ताकत और बढ़ेगी। पीएम नरेंद्र मोदी औरसीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में से प्रभावित होकर लोग पार्टी में प्रवेश में कर रहे हैं। । इस मौके पर विधायक संजय केलकर, निरंजन डावखरे, ठाणे भाजपा शहर जिला अध्यक्ष संदीप लेले आदि मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



