उधमपुर पुलिस ने मवेशी तस्करों की 1.50 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
उधमपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)।उधमपुर पुलिस ने 2025 में मवेशी तस्करों की 1.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। वर्ष 2025 के दौरान उधमपुर पुलिस ने धारा 107 बीएनएसएस के तहत चेनानी रेहंबल उधमपुर और माजलता पुलिस स्टेशनों में 11 मामलों में आदतन मवेशी तस्करों की 1.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की।
जब्त की गई संपत्तियों में 11 वाहन शामिल हैं जिनका इस्तेमाल बार-बार मवेशी तस्करी में किया जाता था। जांच में पता चला कि ये संपत्तियां अपराध की आय से अर्जित की गई थीं और अदालत के आदेश के बाद क्या इन्हें औपचारिक रूप से जब्त कर लिया गया जिससे तस्करी गिरोह के वित्तीय नेटवर्क पर करारा प्रहार हुआ। गौरतलब है कि 2025 में सबसे अधिक मूल्य की एकल संपत्ति एक ट्रक थी जिसकी कीमत 40 लाख थी।
यह ट्रक रफकत अली पुत्र मोहम्मद शफी निवासी डबरिया तहसील एवं जिला उधमपुर का था और इसे पुलिस स्टेशन माजलता द्वारा धारा 107 बीएनएसएस के तहत जब्त किया गया था। यह वाहन अकेले ही तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उधमपुर पुलिस मवेशी तस्करी के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है और चेतावनी देती है
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



