अंकिता भंडारी प्रकरण : मुख्यमंत्री धामी से मिले परिजन, न्याय का भरोसा

देहरादून, 07 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार शाम मुख्यमंत्री आवास में स्वर्गीय अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर परिजनों ने अंकिता भंडारी प्रकरण से संबंधित अपनी पीड़ा, मंतव्य और अपेक्षाएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं।

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार की बातों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस प्रकरण में न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार इस पूरे प्रकरण पर निरंतर नजर बनाए हुए है और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग देने और उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक एवं सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संवेदनशील मामले में कानून के दायरे में रहते हुए त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है, ताकि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखी जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहेगी।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार