जनता मिलन कार्यक्रम में आर्थिक, आवासीय और सामाजिक समस्याओं पर चर्चा
- Admin Admin
- Jan 12, 2026

चंपावत, 12 जनवरी (हि.स.)। चंपावत के जिला सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम में कुल 140 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें आर्थिक सहायता, आवास, पेयजल, सोलर लाइट, आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाएं, फसल सुरक्षा, रोजगार, सड़क, विद्युत और सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे जनहित के मुद्दे शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान, कानीकोट (देवीधुरा) निवासी 92 वर्षीय हयात सिंह ने सुनने की समस्या बताई। जिलाधिकारी ने तुरंत समाज कल्याण विभाग से उन्हें कान की मशीन उपलब्ध कराई, जिससे उन्हें तत्काल राहत मिली। हयात सिंह द्वारा दो मंदिरों के लिए धनराशि की मांग पर जिला पर्यटन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
राशन कार्ड, आर्थिक सहायता और पेंशन से संबंधित शिकायतों पर भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। श्रीमती रेवती देवी के मामले में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता, विधवा पेंशन शुरू करने और उनके बच्चों को वात्सल्य योजना का लाभ दिलाने की व्यवस्था की गई।
दिव्यांग किशन सिंह महराना ने शिकायत की कि सड़क की दीवार गिरने से उनका मकान खतरे में है। इस पर अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को एक माह के भीतर मकान को सुरक्षित करने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त, जनता मिलन में बकरी पालन हेतु ऋण मुक्त अनुदान, नए शस्त्र की खरीद, छात्रवृत्ति भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना, पशुपालन एवं कृषि सहायता, गौशाला निर्माण, स्मार्ट स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर और फसल सुरक्षा के लिए तारबाड़ जैसी विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी अधिकारियों को ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले फरियादियों की समस्याओं का संवेदनशीलता, गंभीरता और समयबद्धता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि जनता मिलन का उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि उनका स्थायी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान, जिला विकास अधिकारी दिनेश डिगारी, सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



