देहरादून, 09 जनवरी (हि.स.)। मसूरी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को कांग्रेस नेत्री गोदावरी थापली के नेतृत्व में गाड़ी कैंट चौक से लेकर डाकरा बाजार शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकालकर अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग की गई। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, महिलाएं एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
इस अवसर पर गोदावरी थापली ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषित सीबीआई जांच उत्तराखंड की देवतुल्य जनता की जीत है। यह जांच जनता की आँखों में धूल झोंकने का प्रयास है। सरकार ने सीबीआई जांच की संस्तुति तो कर दी है, लेकिन सच्चाई तक पहुँचने की कोई मंशा दिखाई नहीं देती, यदि ऐसा होता तो सीबीआई की जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में करने के आदेश दिए होते।
उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में जिस तरह से सबूत मिटाए गए, बुलडोजर चलाया गया और दोषियों को बचाने का प्रयास हुआ, उससे साफ है कि सरकार की नीयत संदिग्ध है। जनता इस खानापूर्ति वाली सीबीआई जांच को पूरी तरह नकार चुकी है।
कांग्रेस नेत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी। यह लड़ाई किसी राजनीति की नहीं, बल्कि एक बेटी के सम्मान और न्याय की लड़ाई है।
कैंडल मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करती है कि अंकिता के हत्यारों को बचाने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी और न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।
कैंडल मार्च में मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, वीरेंद्र पोखरियाल, बब्बन सती, बिल्लू थापली, मोहन काला दिनेश कौशल, राजेंद्र शाह, सुलेमान, महिपाल शाह, विकास राज, रितेश जोशी, प्रदीप डोभाल, अनिल बस्नेत, ओम प्रकाश सती, जसविंदर सिंह गोगी, प्रशांत खण्डूरी भगवान सिंह थापा दुर्गा राई पिया थापा प्रतिमा थापा राजू गुरुंग इत्यादि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल



