उत्तरकाशी, 26 दिसंबर (हि.स.)। जनपद के मोरी के मोताड पुल के समीप गुरुवार को एक होमगार्ड जवान की मोटरसाइकिल नदी में गिरने से मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को लापता जवान का शव बरामद किया।
बताया जा रहा है कि होमगार्ड जवान भरत सिंह मोटरसाइकिल से पुरोला की ओर जा रहे थे। अचानक वाहन का नियंत्रण खो जाने के कारण मोटरसाइकिल नदी में समा गई। गुरुवार से लापता जवान के बारे में शनिवार को थाना मोरी को सूचना मिली कि नदी के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त अवस्था में पाई गई है।
एसडीआरएफ टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर नदी और आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया। सर्चिंग के दौरान पुष्टि हुई कि मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति वही होमगार्ड जवान थे, जो गुरुवार से लापता थे।
जवान का शव बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक का नाम भरत सिंह, पिता स्वर्गीय सब्बल सिंह ( 57) निवासी ग्राम बलाड़ी, नौगांव, उत्तरकाशी बताया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल



