ज्योतिर्मठ, 12 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ज्योतिर्मठ द्वारा स्वामी विवेकानन्द की के 164वीं जन्म जयंती के अवसर पर स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, स्वदेशी भावना तथा आत्मनिर्भर भारत के संदेश को मजबूत करना रहा।
स्वदेशी संकल्प दौड़ विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुये रविग्राम खेल मैदान तक और पुनः विद्यालय में संपन्न हुई। दौड़ के दौरान विद्यार्थियों ने “स्वदेशी अपनाओ—देश को सशक्त बनाओ” जैसे नारों के माध्यम से आमजन को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश देता है, उन्होंने विद्यार्थियों से स्वदेशी, अनुशासन और सेवा भाव को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
दौड़ को आरम्भ पॉइंट से आचार्य प्रकाश पंवार, आशुतोष डोभाल, नितिन भट्ट ने हरी झंड़ी दिखा कर प्रस्थान कराया फिनिशिंग पॉइंट पर आचार्य रविंद्र कुमार ने उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रकाश कपरुवाण



