नौकायन के दौरान महिला ने झील में लगाई छलांग, चालकों की सूझबूझ से बची जान

नैनीताल, 12 जनवरी (हि.स.)। नगर में नैनीझील में नौकायन के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई जब नैना गांव की रहने वाली एक महिला ने अचानक नाव से झील में छलांग लगा दी। घटना आज सुबह हुई, जब तल्लीताल बोट स्टैंड से नौकायन के लिये निकली एक महिला पाषाण देवी मंदिर के पास नैनी झील में कैद की गयी।

महिला लाइफ जैकेट पहने होने के कारण डूबने से बच गई। आसपास मौजूद नाव चालकों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत महिला को झील से बाहर निकाल लिया और नयना देवी मंदिर के पास ले गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां महिला का व्यवहार उग्र बना रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है। मल्लीताल कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक दीपक कार्की ने बताया कि महिला को समझाने के बाद परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया। घटना के बाद कुछ समय तक बोट स्टैंड क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने नाव चालकों की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि समय पर की गई कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी