उत्तरकाशी, 14 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को उत्तरकशी पौराणिक माघ मेला बाराहाट कू थौलू के उद्घाटन करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरोध में उत्तरकाशी के सामाजिक कार्यकर्ता गोपीनाथ रावत ने नारेबाजी की है।
बाद में पुलिस ने धराना स्थल से सामाजिक कार्यकर्ता गोपीनाथ सिंह रावत को उठा कर ले गया। हालांकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम संपन्न होने के बाद छोड़ दिया और गोपीनाथ रावत पुनः धरने पर बैठ गये है।
बता दें कि नगरपालिका परिषद बाडाहाट उत्तरकाशी के तांबाखानी सुरंग के पास लगें कूडे के ढेर को हटाने को लेकर पिछले 27 दिनों से धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता गोपीनाथ सिंह रावत उत्तरकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। सामाजिक कार्यकर्ता गोपीनाथ सिंह रावत का कहना है कि जब से शहर में कूडे को लेकर धरना किया है तब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी दूसरे बार आ गया है लेकिन कूड़े की कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई गई जा रहीं।
उन्होंने कहा कि मां गंगा के उद्गम क्षेत्र में कूड़े का ढेर लगा है, नेशनल हाईवे पर अवैध डंपिंग जोन बना दिया गया है। हम मेला उद्घाटन का विरोध नहीं कर रहे, हम गंदगी और सरकारी उदासीनता का विरोध कर रहे हैं। जब तक उत्तरकाशी को कूड़ा मुक्त नहीं किया जाता, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर विनोद ब्रह्मचारी, राम सिंह, संतोष सेमवाल, आशीष सौन्दाल, जय शाही आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल



