चंपावत: रेड क्रॉस ने गांव-गांव पहुंचकर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया

चंपावत, 04 जनवरी (हि.स.)। रेड क्रॉस सोसाइटी चंपावत ने जिले के विभिन्न गांवों में पहुंचकर स्वास्थ्य और जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता, पोषण और आपातकालीन सहायता के बारे में जानकारी दी गई।

सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं और जीवन रक्षक जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि समुदाय में स्वास्थ्य और सुरक्षा का स्तर बढ़ाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी