उत्तरकाशी में 15 दिवसीय टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
उत्तरकाशी, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तरकाशी में उत्तराखंड पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को विधिवत समापन हो गया।
कार्यक्रम का आयोजन टूरिज़्म हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल (टीएचएससी) के सहयोग से विद्या सोसाइटी द्वारा पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल के दिशा-निर्देशों में किया गया।
समापन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि पर्यटन आधारित कौशल प्रशिक्षण स्थानीय युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं, जो प्रदेश की आर्थिक मजबूती में अहम योगदान देते हैं।
पर्यटन विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती पूनम चंद ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने युवाओं से प्राप्त कौशल का व्यवहारिक उपयोग कर पर्यटन क्षेत्र में नई संभावनाएं सृजित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदाता नरेश रावत, विद्या सोसाइटी के प्रतिनिधि विजय तिवारी, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूडा, ट्रैकिंग एसोसिएशन के सचिव मनोज रावत तथा सभासद महावीर चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्या सोसाइटी के राकेश महारा ने कुशलतापूर्वक किया।
समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान, व्यवहारिक अनुभव एवं मार्गदर्शन को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण उनके करियर निर्माण में मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड पर्यटन
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल



