लोहड़ी के दौरान कार में लगी आग

हरिद्वार, 14 जनवरी (हि.स.)। चंद्राचार्य चौक पर मंगलवार की देर राम आयोजित लोहड़ी कार्यक्रम के दौरान अचानक एक खड़ी कार में आग लग गई। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही ट्रैफिक कर्मी मौके पर पहुंचे आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। बीस मिनट की देरी से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। तब तक कार का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया था।

कार्यक्रम चंद्राचार्य व्यापार मंडल की ओर से हर वर्ष की तरह आयोजित किया गया था। व्यापारी और स्थानीय लोग लोहड़ी जलाकर उत्सव मना रहे थे। तभी लोहड़ी की आग पास में खड़ी एक कार तक पहुंच गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी मच गई। इसी दौरान मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बिना देरी किए फर्स्ट रिस्पॉन्स दिया।

मौके पर पहुंचे सीपीयू इंचार्ज हितेश कुमार ने तत्काल आसपास की दुकानों से अग्निशामक यंत्र मंगवाए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इसके साथ ही व्यापारियों के सहयोग से पानी की बाल्टियों के जरिए भी आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया, जिससे आसपास खड़े अन्य वाहनों और दुकानों को नुकसान होने से बचा लिया गया।

व्यापारियों का आरोप है कि घटनास्थल से महज पांच मिनट की दूरी पर फायर ब्रिगेड का मुख्य कार्यालय स्थित है। इसके बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम करीब 20 मिनट बाद मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया था। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते आग फैलने से रोक ली गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि ट्रैफिक पुलिस तत्परता नहीं दिखाती, तो आग आसपास की दुकानों और वाहनों तक फैल सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि लोहड़ी की आग की चिंगारी कार तक पहुंचने से यह हादसा हुआ। सीपीयू इंचार्ज हितेश कुमार ने बताया कि लोहड़ी के कार्यक्रम के दौरान कार में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही आसपास ड्यूटी कर कर रही ट्रैफिक कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला