हरिद्वार, 13 जनवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को हरिद्वार पहुंचकर राष्ट्रीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की। हर की पैड़ी पहुंचकर उन्होंने गंगा पूजन किया और सायंकालीन आरती में भाग लिया।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बातचीत के दौरान कहा कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश व पंजाब सहित कई राज्यों में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश तेजी के साथ तरक्की कर रहा है और विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।
मनरेगा योजना का नाम बदलकर जी राम जी किए जाने पर उन्होंने कहा मनरेगा की जगह केंद्र सरकार जी राम जी विकसित भारत योजना लेकर आई। वह गरीब मजदूर और बेरोजगारों के लिए मनरेगा से बेहतर है, जिसमें 125 दिन मजदूरों को रोजगार मिलेगा और सीधे उनके खाते में पैसा जाएगा। ऐसे में बिचौलियों का कोई काम नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा था। उन्होंने कहा आज तक कभी भी कांग्रेस ने महात्मा गांधी का सम्मान नहीं किया। पहले यह योजना विभिन्न नामों से लागू की गई थी। 2009 में इसे मनरेगा का नाम दिया गया।
उन्होंने कहा ओवैसी कह रहे हैं कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला देश की प्रधानमंत्री बनेगी। यह उनका केवल एक सपना है,जो सपना ही रह जाएगा,क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां जन भावनाओं के अनुसार ही प्रधानमंत्री बनते हैं।
पश्चिम बंगाल में ईडी जांच प्रकरण को लेकर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी आने वाले चुनावों को देखकर बौखलाई हुई हैं। अगर वे मुख्यमंत्री होकर खुद संवैधानिक काम में बाधा डाल रही हैं तो इससे पता चलता है कि दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



