बजरंग दल की शौर्य यात्रा पर पथराव के तीन आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
हरिद्वार, 14 दिसंबर (हि.स.)। छहः दिसंबर को बजरंग दल की शौर्य यात्रा पर पत्थर बाजी करने के आरोप में जवालापुर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में मोइन पुत्र मुस्तकीम निवासी गायत्री विहार, जफर पुत्र रियासत निवासी सोनिया बस्ती और चांद पुत्र इकबाल निवासी लालपुल इन्द्राबस्ती शामिल है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपियों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है की 6 दिसंबर को बजरंग दल द्वारा निकाली गई शौर्य यात्रा पर ज्वालापुर क्षेत्र के दुर्गा चौक इलाके में पत्थर फेके गए थे। इस पत्थरबाजी के विरोध में बजरंग दल ने प्रदर्शन कर पथराव करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने एक टीम का गठन किया था।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



