हरिद्वार, 05 जनवरी (हि.स.)। लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए एकम्स हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी ने जरूरतमंदों की मदद के लिए जिला प्रशासन को कम्बल उपलब्ध कराए। सोसाइटी की अर्चना जैन ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को कम्बलों का लाट सौंपा, जिन्हें प्रशासन गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचाएगा।
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत हर साल यह पहल की जाती है, ताकि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सड़कों पर रात बिताने को मजबूर लोग कड़ाके की ठंड से सुरक्षित रहें। जिलाधिकारी ने एकम्स के प्रयासों की सराहना की और अर्चना जैन को उनकी सेवाभावना के लिए साधुवाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



