“गुरु दशमेश के अदम्य शौर्य की गाथा” पुस्तक के लेखक सम्मानित

हरिद्वार, 31 दिसंबर (हि.स.)। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज के संयोजन में अखाड़े के संतों द्वारा दसवें सिख गुरु गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर आधारित पुस्तक “गुरु दशमेश के अदम्य शौर्य की गाथा” के लेखक द्वय को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि धर्म रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले गुरु गोविंद सिंह का जीवन त्याग, तपस्या, साहस और शौर्य की अद्भुत मिसाल है। उन्होंने कहा कि हरिराम भार्गव एवं हेतराम भार्गव द्वारा गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर लिखी गई यह पुस्तक अत्यंत सराहनीय है और यह समाज को धर्म रक्षा एवं राष्ट्र रक्षा के मार्ग पर अग्रसर करने की प्रेरणा देगी।

पुस्तक के लेखक हरिराम भार्गव एवं हेतराम भार्गव ने कहा कि वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें अद्वितीय साहस और शौर्य के प्रतीक गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर पुस्तक लिखने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि पुस्तक में गुरु गोविंद सिंह के जीवन से जुड़े अनेक प्रेरक प्रसंगों को शामिल किया गया है, जो पाठकों को प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर डॉ. स्वामी केशवानंद, महंत निर्भय सिंह, महंत जसकरण सिंह, संत वीर सिंह सहित अखाड़े के सभी संतों ने लेखकों को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला