ऊर्जा निगम की टीम पर हमला, लाइनमैन से हाथापायी, वीडियो वायरल
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
हरिद्वार, 13 जनवरी (हि.स.)। लक्सर के सुल्तानपुर क्षेत्र में बिजली चोरी की जांच के दौरान ऊर्जा निगम की टीम के साथ मारपीट और गाली-गलौज का गंभीर मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग में रोष व्याप्त है। पीड़ित लाइनमैन ने सुल्तानपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ऊर्जा निगम में तैनात लाइनमैन अशरफ अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2. 20 बजे वह अपने अधिकारियों व सहकर्मियों के साथ ग्राम मोहम्मदपुर कुन्हारी में बिजली के तारों की जांच के लिए पहुंचे थे। जांच के दौरान पाया कि एक घर में खम्भे पर केबल बंधकर बिजली चोरी की जा रही थी जब वह छत पर चढ़कर केबल काट रहे थे, तभी नफीसा अपने दो पुत्रों के साथ पहुंचा व हाथापाई शुरू कर दी।
आरोप है कि महिला और उसके पुत्रों ने लाइनमैन के हाथ से केबल छीन ली, गाली-गलौज की और सरकारी कार्य में जानबूझकर बाधा डाली। इस दौरान टीम के अन्य कर्मचारियों को भी विरोध झेलना पड़ा। पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता पवन सक्सेना ने बताया कि सरकारी ड्यूटी के दौरान कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं भट्टीपुर उपखंड अधिकारी सचिन सचदेवा ने बताया कि विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मोहम्मदपुर कुन्हारी में चेकिंग के दौरान एक महिला के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई थी। जब लाइनमैन अशरफ अली छत पर चढ़कर केबल काटने गए, तभी महिला अपने दो पुत्रों के साथ कर्मचारियों से गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गई। इस संबंध में सुल्तानपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



