झांसा देकर महिला से लाखों की ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार, 28 दिसंबर (हि.स.)। कनखल थाना क्षेत्र में नौकरी के साथ प्ले स्कूल में साझेदारी करने का झांसा देकर एक महिला से लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कनखल निवासी पीड़िता लक्ष्मी नेगी ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने गत वर्ष ओएलएक्स पर लर्निंग ट्विस्ट नामक संस्था का विज्ञापन देखा, जिसमें महिला अध्यापक की आवश्यकता बताई गई थी। संपर्क करने पर उनकी बात स्वयं को संस्था का निदेशक बताने वाले राजीव कुमार तथा प्रिंसिपल रीना तोमर से हुई। आरोप है कि इंटरव्यू के बाद उन्हें प्रिंसिपल पद की पेशकश की गई और कुछ समय पश्चात प्ले स्कूल में पार्टनरशिप का प्रस्ताव दिया गया। उनसे स्कूल खोलने, रजिस्ट्रेशन और संचालन के नाम पर अलग-अलग तिथियों में बैंक ट्रांसफर और यूपीआई के माध्यम से लाखों रुपये वसूले गए। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। तब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर राजीव कुमार ने उन्हें 14 लख रुपये के चेक दिए जो बैंक में प्रस्तुत करने पर बाउंस हो गए। दोबारा रकम मांगने पर उनके साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि थाना स्तर पर शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब उन्होंने अदालत का सहारा लिया।

कनखल थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत के अनुसार कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला