हरिद्वार, 28 दिसंबर (हि.स.)।
एक सप्ताह पूर्व भगवानपुर से अपहण की गई नाबालिग किशोरी को हरिद्वार पुलिस ने राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया। वहीं, अपहरण के आरोपी गोविन्दा पुत्र बाबूराम को रविवार को भगवानपुर से गिरफ्तार किया गया।
निवासी सकतपुर थाना देहात कोतवाली सहारनपुर यू. पी., हाल पता गली नं0 -01 मक्खनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार ने 20 दिसंबर को थाने पर तहरीर देेेकर किशोरी के अपहरण को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था। नाबालिग के अपहरण के मामले को गम्भीरता से लेते हुए एस एस पी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गयी। टीम ने सर्विलांस और सुराग पतारसी के आधार पर अपहृता को राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि नाबालिग के अपहरण के इस मामले में पुलिस ने आरोपित गोविन्दा पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सकतपुर थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को आज भगवानपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ पोक्सो अधिनियम समेत अन्य धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



