पुलिस ने खोए हुए 138 मोबाइल फोन किए बरामद

हरिद्वार, 31 दिसंबर (हि.स.)। सिडकुल पुलिस ने कई लोगों को नए साल का तोहफा दिया हैं। विशेष अभियान के तहत अब तक खोए हुए कुल 138 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाए। बरामद मोबाइलों की अनुमानित बाजार कीमत 32 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। मोबाइल पाने की आस खो चुके लोग अपना मोबाइल पाकर खुशी से झूम उठे।

हरिद्वार पुलिस ने यह सफलता सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की मदद से हासिल की है। ऑपरेशन रिकवरी के तहत तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रेस किए गए और उन्हें उनके वास्तविक स्वामियों तक वापस पहुंचाने की प्रक्रिया की जा रही है। मोबाइल खो जाने से परेशान लोगों को राहत देने के लिए पुलिस लगातार इस अभियान को आगे बढ़ा रही है।

थाना सिडकुल क्षेत्र से जुड़े ताजा मामले में विभिन्न कंपनियों के 138 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

हरिद्वार पुलिस का कहना है कि आमजन की सुविधा और विश्वास बनाए रखने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के लिए पुलिस आधुनिक तकनीक और पोर्टल का लगातार उपयोग कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला