हरिद्वार, 15 जनवरी (हि.स.)। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्रतिबंधित नशे की दवा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद हरिद्वार की पुलिस नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत मुहिम चलाए हुए हैं। इसी के चलते चैकिंग के दौरान मंगलौर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपित के कब्जे से प्रतिबंधित ट्रामाडोल की 192 नशीली गोलियां बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। आरोपित का नाम पता शिवम पुत्र प्रताप निवासी ग्राम मंझौल, थाना देवबन्द, जनपद सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) बताया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



