कोचिंग के लिए घर से निकली किशोरी लापता

हरिद्वार, 11 दिसंबर (हि.स.)। कनखल थाना क्षेत्र में कोचिंग के लिए घर से निकली सोलह वर्षीय किशोरी बीते 48 घंटे से लापता है। घरवालों ने काफी तलाश की, लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है।

नूरपुर पंजनहेड़ी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी नौ दिसंबर को दोपहर करीब दो बजे रोजाना की तरह कोचिंग सेंटर के लिए निकली थी। लेकिन न तो वह कोचिंग पहुंची और न ही वापस घर लौटी। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के क्षेत्रों में तलाश की, लेकिन कहीं से कोई जानकारहीं मिल पाई।काफी प्रयासों के बाद भी जब लड़की का पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में तहरीर दी।

थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला