रोशनाबाद जेल और सलेमपुर के बच्चों में कंबल और वस्त्र वितरित
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
हरिद्वार, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के अवसर पर प्रेमनगर आश्रम ने सामाजिक सेवा के तहत जिला कारागार रोशनाबाद के कैदियों को कंबल और सलेमपुर के जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र वितरित किए।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह वितरण सचिव जिला विधिक प्राधिकरण एवं सीनियर सिविल जज सिमरनजीत कौर और मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक मनोज आर्य, शासकीय अधिवक्ता विजयपाल सिंह, प्रेमनगर आश्रम के महामंत्री महात्मा हरि सन्तोषानन्द, प्रबंधक पवन कुमार, वित्त प्रबंधक हेमेन्द्र सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता अनुज सिंह रावत और शंकर लाल शर्मा उपस्थित रहे। आश्रम के नितिन कुमार सिंह, दीपक माहेश्वर, हरेन्द्र कुमार यादव और अभिनव शर्मा ने वितरण कार्य में सहयोग किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



