हरिद्वार, 01 जनवरी (हि.स.)। साल के पहले ही दिन हरिद्वार पुलिस ने अपराधियों के मंसूबों पर करारा प्रहार किया है। जिले भर में संगठित और आदतन अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 62 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। इस सख्त कदम से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल के अनुसार लंबे समय से जनपद में सक्रिय कई संगठित गिरोहों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। नए साल के मौके पर कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से इन गिरोहों पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई। कई गिरोहों के सरगना समेत उनके सभी सदस्य फिलहाल पुलिस के रडार पर हैं और उनकी आपराधिक कुंडलियां खंगाली जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि थानावार की गई इस कार्रवाई में श्यामपुर से 3, कनखल से 6, ज्वालापुर से 2, रानीपुर से 4, सिडकुल से 5, बहादराबाद से 7, कलियर से 1, रुड़की से 3, गंगनहर से 3, पथरी से 5, लक्सर से 7, मंगलौर से 8, भगवानपुर से 6 और बुग्गावाला से 2 आरोपित खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने स्पष्ट संदेश दिया है कि संगठित अपराध, अवैध गतिविधियों और आम जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



