जीआरपी हरिद्वार ने नव वर्ष पर दीं दो परिवारों को खुशियां
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
हरिद्वार, 31 दिसंबर (हि.स.)। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हरिद्वार रेलवे स्टेशन से गुमशुदा हुए एक महिला व एक पुरुष को राजकीय रेलवे पुलिस ने खोज कर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर उनके परिजनों के सुपुर्द किया।
पुलिस अधीक्षक रेलवे करुणा भारती ने बताया कि ज्वालापुर हरिद्वार के विवेक वर्मा(35) और मध्य प्रदेश की रामाबाई (65) रेलवे स्टेशन हरिद्वार से वर्ष 2024 में लापता हो गए थे। इनमें से विवेक वर्मा बोल नहीं पाते थे, जबकि रामाबाई दिमागी रूप से कमजोर थी। जीआरपी की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए परिवार से बिछड़े विजय वर्मा को बिहार तथा रामाबाई को दिल्ली से बरामद कर उनके परिजनों को सोंपा। परिजनों ने अरुणा भारती और उनकी टीम की सराहना करते हुए उनके इस काम को परिवार के लिए नए वर्ष का तोहफा बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



