पौड़ी गढ़वाल, 31 दिसंबर (हि.स.)।
गढ़वाल वन प्रभाग की विभिन्न रेंजों के गांवों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। जिससे ग्रामीण खौफ के साए में जीने को मजबूर है। हालांकि गुलदार प्रभावित गांव ढांढरी और गजल्ड में वन विभाग की गश्त जारी है।
दूसरी तरफ ढांढरी और गजल्ड गांव में सक्रिय गुलदार को पकड़ने की परमिशन को भी वन विभाग को आगे बढ़ाना पड़ा है। ढांढरी में 21 नवंबर को एक महिला को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। तब से वन विभाग की टीम यहां गश्त कर रही है। इसके बाद गजल्ड गांव में चार दिसंबर को एक व्यक्ति को गुलदार ने मार दिया था। इसके बाद यहां एक गुलदार को वन विभाग की शिकारी टीम ने मारा। लेकिन इसके बाद भी यहां गुलदार की चहलकदमी नहीं रुकी और स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से यहां गश्त करने और पिंजरे भी यथावत रखने की मांग की थी। तब से गजल्ड गांव में भी पिंजरे लगे हुए है।
एसडीओ गढ़वाल वन प्रभाग आयशा बिष्ट ने बताया कि गुलदार प्रभावित दोनों गांवों मे गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने की परमिशन फिर से मिल गई है। इन दोनों स्थानों पर गुलदार अभी भी दिखाई दे रहा है। लिहाजा यहां पिंजरे भी लगाएं गए है और टीमें भी तैनात है। डीएफओ के मुताबिक टीमें गुलदार पर नजर रख रही है। स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



