लोहड़ी नववर्ष, खुशहाली और मानवता में ऊर्जा के संचार का प्रतीक : राज्यपाल

राज्यपाल लोहड़ी महोत्सव का शुभारंभ करते हुए

हरिद्वार, 08 जनवरी (हि.स.)।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि.) ने हरिद्वार में पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित 26वें लोहड़ी महोत्सव में प्रतिभाग कर प्रदेशवासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लोहड़ी नववर्ष के आगमन, खुशहाली और मानवता में ऊर्जा के संचार का प्रतीक है तथा यह पर्व आपसी भाईचारे, समरसता और बंधुत्व का संदेश देता है।

राज्यपाल ने कहा कि लोहड़ी फसल उत्पादन से संबंधित उत्सव है, जो नववर्ष के आगमन, खुशहाली और मानवता में ऊर्जा के संचार का प्रतीक है। ऐसे पर्व समाज को आपसी भाईचारे, समरसता और बंधुत्व का संदेश देते हैं।

ज्वालापुर इंटर कॉलेज में आयोजित पंजाबी महासभा के लोहड़ी रजत जयंती समारोह में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की सांस्कृतिक विविधता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है, जिसमें लोहड़ी पर्व का विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज की लोक कला, संगीत और परंपराएं विश्वभर में अद्वितीय हैं।

राज्यपाल ने कोविड-19 महामारी के दौरान मानव सेवा में पंजाबी समाज की भूमिका की सराहना करते हुए उपस्थित जनसमूह से “राष्ट्र प्रथम” की भावना के साथ देश और समाज के कल्याण हेतु कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ के विजन को साकार करने के लिए समर्पित भाव से आगे बढ़ने का संदेश दिया।

इस अवसर पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान एवं प्रदीप बत्रा, महापौर हरिद्वार किरण जैसल, महापौर रुड़की अनीता अग्रवाल, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, शिक्षाविद प्रदीप बत्रा, उत्तरांचल महासभा अध्यक्ष प्रवीण कुमार, संत जगजीत सिंह सहित जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी, पंजाबी महासभा के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला