हरिद्वार, 18 जनवरी (हि.स.)। सिडकुल क्षेत्र में थोड़ा मानसिक रूप से अस्वस्थ गुम हुए बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सिडकुल पुलिस को एक बच्चे के गुम हो जाने की सूचना मिली। बच्चा थोड़ा मानसिंक रूप से अस्वस्थ है। बच्चे के माता-पिता दोनों मेहनत-मजदूरी कर रोजी-रोटी कमाते हैं, ऐसे में बेटे के अचानक लापता हो जाने से वे परेशान हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ सिडकुल पुलिस तत्काल हरकत में आई। बच्चे की तलाश के लिए मोहल्ले से लेकर आसपास के क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सर्च अभियान चलाया गया।
पुलिस ने लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसके परिणामस्वरूप बच्चे की लोकेशन ट्रेस की जा सकी। प्रयासों के बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया, जिससे परिवार सहित पूरे मोहल्ले ने राहत की सांस ली। आम लोगों ने पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की तथा बच्चे के माता-पिता ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



