ऑपरेशन स्माइल का शुभारंभ, हरिद्वार में दो बालकों का सफल रेस्क्यू
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
हरिद्वार, 02 जनवरी (हि.स.)। राज्य पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देश पर शुरू किए गए ऑपरेशन स्माइल के तहत शुक्रवार को दो बालकों का सफल रेस्क्यू किया गया। पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक-बालिकाओं तथा महिला-पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में शुरू किए गए “ऑपरेशन स्माइल” अभियान का शुक्रवार को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने हरिद्वार जनपद में शुभारंभ किया।
उक्त अभियान के अंतर्गत हर की पौड़ी क्षेत्र में गश्त के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा दो बालकों को अत्यंत दयनीय अवस्था में रेस्क्यू किया गया। दोनों बालक गंगा घाटों पर भिखारियों के बीच कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आग तापते हुए पाए गए। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह के अनुसार पूछताछ में पता चला कि 13 वर्षीय बालक अभिषेक पुत्र अरविंद, निवासी धारवाली, मोहबेवाला, देहरादून लगभग एक वर्ष पूर्व घर से बिना बताए निकल गया था। बालक पहले दिल्ली-पंजाब में रहा, तत्पश्चात लगभग तीन माह पूर्व रुड़की में रह रहा था तथा दो दिन पूर्व ही हरिद्वार आया था।
बालक को नाई घाट के समीप सर्दी से ठिठुरते हुए रेस्क्यू किया गया। दूसरा बालक मनीष पुत्र स्वर्गीय पवन, उम्र 15 वर्ष, निवासी ग्राम बंधापुरा, सरधना, मेरठ (उत्तर प्रदेश) लगभग 6 माह पूर्व घर से बिना बताए हरिद्वार आया था तथा शादी-विवाह आदि में छोटे-मोटे कार्य कर जीवन यापन कर रहा था। बालक को संजय पुल गंगा घाट के पास भिखारियों के बीच से रेस्क्यू किया गया।
दोनों बालकों को चिकित्सीय जांच के पश्चात बाल कल्याण समिति, हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां आवश्यक काउंसलिंग के उपरांत दोनों को खुला आश्रय गृह, कनखल में संरक्षण प्रदान किया गया।ऑपरेशन स्माइल टीम का नेतृत्व कर रहे मुख्य आरक्षी राकेश कुमार द्वारा दोनों बालकों के परिजनों की तलाश प्रारंभ कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



