आईआईएफटी ने इंटरनेशनल फैशन शो में रुड़की का नाम किया रोशन
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
हरिद्वार, 05 जनवरी (हि.स.)। रुड़की के आईआईएफटी संस्थान ने बेस्ट सेंटर फॉर फैशन क्रिएटिविटी, स्टडीज एंड इनोवेशंस' अवार्ड प्राप्त कर फैशन जगत में शहर का मान बढ़ाया है। भारत में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय फैशन शो 'ला फैशन क्लोजेट' में संस्थान के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित इस भव्य शो में आईआईएफटी रुड़की को 'बेस्ट सेंटर फॉर फैशन क्रिएटिविटी, स्टडीज एंड इनोवेशंस' अवार्ड से सम्मानित किया गया।संस्थान के डायरेक्टर नीलम बत्रा और राजेंद्र बत्रा ने बताया कि छात्राओं ने 'रेडिएंट ह्यू ऑफ 2026' थीम पर अपना शानदार कलेक्शन पेश किया। इस कलेक्शन में यामिनी असवाल की ड्रेस 'शो-स्टॉपर' रही। इस सफलता में फैकल्टी शिवानी दाबसा और आर्ची त्यागी का विशेष सहयोग रहा।
चेयरमैन रतनदीप लाल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वंशिका उपाध्याय, यामिनी असवाल, वंदना कौशिक, शोबी, कीर्तन कौर, शिवानी चौहान, सुनीता, बरखा लोहटियाल, न्याशा शर्मा, साक्षी उपाध्याय, मान्या सिंह, आंचल, अंशु, अतुल्य, अंबिका सैनी और आयशा आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



