पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ और कथित पत्नी अभिनेत्री उर्मिला सनावर को पुलिस का नोटिस

हरिद्वार, 27 दिसंबर (हि.स.)। ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ और स्वयं को उनकी पत्नी बता रही अभनेत्री उर्मिला सनावर के बीच चल रहे विवाद में बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र आने के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल कथित ऑडियो वीडियो के विवादों में घिरे पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बहादराबाद पुलिस ने अंकिता हत्याकांड से जुड़ी चर्चाओं और वायरल ऑडियो वीडियो के मामले में नोटिस जारी कर दोनों को थाने में पेश होने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने उनसे अपने दावों के समर्थन में ठोस साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है। हालांकि शुक्रवार देर शाम बहादराबाद पुलिस जब नोटिस लेकर पूर्व विधायक के ज्वालापुर स्थित आवास पर पहुंची,तो वह घर पर मौजूद नहीं मिले।

मामले लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होंने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बहादराबाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। विवेचनाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने नोटिस जारी किए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व विधायक के पास किसी नेता के खिलाफ कोई साक्ष्य हैं, तो उन्हें पुलिस के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। साक्ष्य न देने की स्थिति में पूर्व विधायक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला