हरिद्वार, 02 जनवरी (हि.स.)। शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए रोटरी क्लब रुड़की मिड टाउन ने अपनी मानवीय सेवा परियोजना “रोटरी की चाय” का शुभारंभ किया है। इस अभियान के तहत संस्था पूरे एक माह तक शहर के विभिन्न चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को निशुल्क गर्म चाय और जलपान उपलब्ध कराएगी।
अभियान की शुरुआत नगर निगम चौक से की गई। इस अवसर पर मेजबान रोटेरियन अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि यह सेवा अभियान आगामी एक माह तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में निरंतर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्लब का उद्देश्य इस कड़कड़ाती ठंड में सुबह-सवेरे काम पर निकलने वाले मजदूरों, राहगीरों और जरूरतमंदों को राहत पहुँचाना है।
सेवा के इस कार्य में क्लब के अध्यक्ष डॉ. विकास त्यागी और सचिव अनुभव गुप्ता सहित रोटरी परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ. सुधीर चौधरी, डॉ. अजय भार्गव, कार्यक्रम संयोजक दीपक कंसल, हिमांशु पुंडीर, अर्पित अग्रवाल, पवित्र अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, अक्षरा सिंह, श्वेता अग्रवाल, केनेथ सैमुअल, साक्षी गोल, नेहा सिंह सहित अनेक रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



