हरिद्वार में उर्मिला सनावर से पांच घंटे पूछताछ, सुरेश राठौर लौटे घर
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
हरिद्वार, 08 जनवरी (हि.स.)। वायरल ऑडियो प्रकरण में गुरुवार को एसआईटी ने हरिद्वार में उर्मिला सनावर से लंबी पूछताछ की, जो करीब पांच घंटे तक चली।
उर्मिला सनावर रानीपुर स्थित एसओजी कार्यालय पहुंचीं,जहां एसपी सिटी एवं एसआईटी प्रमुख अभय प्रताप सिंह की मौजूदगी में टीम के अन्य सदस्यों ने कैमरों के सामने करीब पांच घंटे तक ऑडियो-वीडियो प्रकरण को लेकर उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद उर्मिला ने मीडिया को बताया कि उनके पास जितनी जानकारी और साक्ष्य थे,उन्हें पुलिस को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा,'आगे की जानकारी सुरेश राठौर हो सकती है। अपनी डिवाइस मैं कोर्ट में जमा कराऊंगी।'
कई दिन गायब रहने के बाद पूर्व विधायक सुरेश राठौर भी अपने आवास पर लौट आए। उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी का नाम नहीं लिया। सभी ऑडियो और वीडियो फेक हैं। पुलिस को इनकी जांच करनी चाहिए। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और डिजिटल साक्ष्यों की पुष्टि कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



