शताब्दी समारोह स्थल में परिवहन, कैंटीन, फोटोग्राफी एवं महिला मंडल का शुभारंभ
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
हरिद्वार, 09 जनवरी (हि.स.)। राजा दक्ष की नगरी कनखल स्थित वैरागी कैंप में आयोजित होने जा रहे शताब्दी समारोह की विराट तैयारियों के क्रम में शुक्रवार को परिवहन विभाग, कैंटीन, फोटोग्राफी एवं महिला मंडल कैंप का शुभारंभ हुआ। यह समारोह को अनुशासन, संवेदनशीलता, सेवा और सुव्यवस्थित संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
शताब्दी समारोह में आवागमन हेतु परिवहन विभाग का गठन श्रद्धालुओं, स्वयंसेवकों, कार्यकर्ताओं एवं विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षित, समयबद्ध और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। कैंटीन विभाग में स्वच्छता एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान, संतुलित, सुपाच्य और सात्विक भोजन, समयबद्ध वितरण व्यवस्था, सेवा भाव से कार्यरत स्वयंसेवक, यह विभाग केवल भोजन उपलब्ध कराने का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा को साधना के रूप में जीने का जीवंत उदाहरण बनेगा। वहीं शताब्दी समारोह के प्रत्येक क्षणों को सहेजने और भावी पीढ़ियों तक पहुँचाने का दायित्व फोटोग्राफी विभाग निभाएगा।
इस विभाग के माध्यम कार्यक्रमों के महत्वपूर्ण क्षणों का दस्तावेजीकरण, अभिलेखों का निर्माण करेगा। इस अवसर पर शताब्दी समारोह के दलनायक डॉ. चिन्मय पंड्या ने कहा कि शताब्दी समारोह की विराटता केवल मंच और कार्यक्रमों से नहीं, बल्कि सुदृढ़ व्यवस्थाओं, समर्पित कार्यकर्ताओं और सेवा भाव से साकार होती है। परिवहन, कैंटीन, फोटोग्राफी एवं महिला मंडल जैसे विभाग आयोजन को अधिक अनुशासित, सुव्यवस्थित और गरिमामय बनाएंगे। श्रीमती शैफाली पण्ड्या ने महिला मंडल कैंप को नारी शक्ति के संगठन, सेवा, समन्वय और नेतृत्व का सशक्त केंद्र बताया।
आयोजन समिति का मानना है कि इन विभागों के शुभारंभ के साथ ही शताब्दी समारोह की तैयारियों को नई गति, मजबूती और दिशा प्राप्त होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



